Advertisement

बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर मैदान में गंभीर रूप से चोटिल, खतरे से बाहर

वेलिंगटन, 16 जनवरी (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां हुए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को दूसरी पारी के दौरान सिर पर चोट लगी। मुशफिकुर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया

Advertisement
बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर मैदान में गंभीर रूप से चोटिल, खतरे से बाहर
बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर मैदान में गंभीर रूप से चोटिल, खतरे से बाहर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 16, 2017 • 06:10 PM

वेलिंगटन, 16 जनवरी (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां हुए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को दूसरी पारी के दौरान सिर पर चोट लगी। मुशफिकुर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। वह खतरे से बाहर हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 16, 2017 • 06:10 PM

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में हुए एक्स-रे और प्राथमिक जांच के बाद यह साफ हो पाया कि मुशफिकुर खतरे से बाहर हैं।  कोहली ने खड़े-खड़े जड़ दिया 260 फीट लंबा छक्का, क्रिकेट के इतिहास में है यह विराट कारनामा

Trending

वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी के 43वें ओवर में टिम साउथी की फेंकी गेंद मुशफिकुर के बाएं कान पर लगी, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर तुरंत अस्पताल ले जाया गया। 

मैच की समाप्ति के बाद संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे मुशफिकुर ने कहा कि चोट के कारण थोड़ा दर्द महसूस हो रहा है, लेकिन अब वह ठीक हैं।  बांग्लादेश ने तोड़ा 123 साल पुराना शर्मानक टेस्ट रिकॉर्ड

मैच के दौरान चोट लगने पर पहले तो मुशफिकुर ने अपने कान को साफ करने की कोशिश की, लेकिन दर्द के कारण जब वह घुटने टेकते हुए जमीन पर बैठ गए, तो सभी को लगा कि कुछ गलत है। 

इसके बाद, तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बांग्लादेश की दूसरी पारी पर 13 रन बनाए थे। उन्होंने टीम की पहली पारी में 159 रन बनाए थे।  ICC का बड़ा एलान, हेलमेट नहीं पहनने पर खिलाड़ियों पर लगेगा बैन

न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में सोमवार को बांग्लादेश को सात विकेट से मात दी।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement