बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर मैदान में गंभीर रूप से चोटिल, खतरे से बाहर ()
वेलिंगटन, 16 जनवरी (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां हुए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को दूसरी पारी के दौरान सिर पर चोट लगी। मुशफिकुर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। वह खतरे से बाहर हैं।
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में हुए एक्स-रे और प्राथमिक जांच के बाद यह साफ हो पाया कि मुशफिकुर खतरे से बाहर हैं। कोहली ने खड़े-खड़े जड़ दिया 260 फीट लंबा छक्का, क्रिकेट के इतिहास में है यह विराट कारनामा
वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी के 43वें ओवर में टिम साउथी की फेंकी गेंद मुशफिकुर के बाएं कान पर लगी, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर तुरंत अस्पताल ले जाया गया।