Advertisement

OMG: राजकोट टेस्ट ड्रॉ होने से अंजिक्या रहाणे को हुआ सबसे बड़ा नुकसान

दुबई, 15 नवंबर | इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बल्ले से नाकाम रहे भारतीय टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को सोमवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में

Advertisement
OMG: राजकोट टेस्ट ड्रॉ होने से अंजिक्या रहाणे को हुआ सबसे बड़ा नुकसान
OMG: राजकोट टेस्ट ड्रॉ होने से अंजिक्या रहाणे को हुआ सबसे बड़ा नुकसान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 15, 2016 • 12:57 AM

दुबई, 15 नवंबर | इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बल्ले से नाकाम रहे भारतीय टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को सोमवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में चार स्थान का नुकसान हुआ है। रहाणे राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में मात्र एक रन बना सके और टेस्ट बल्लेबाजों को रैंकिंग में नौवें स्थान पर खिसक गए।  BREAKING: भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

पहली पारी में शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय को दो-दो स्थान का फायदा हुआ है। पुजारा और मुरली क्रमश: 11वें और 23वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं 49 रनों की मैच बचाऊ पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह 14वें स्थान पर आ गए हैं। बल्लेबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ शीर्ष पर कायम हैं।  गौतम गंभीर रचने वाले हैं इतिहास, क्योंकि अपनी बल्लेबाजी में किया है ऐसा "गंभीर" बदलाव

वहीं राजकोट टेस्ट में पदार्पण करने वाले हसीब हमीद ने शानदार शुरुआत की है। 31 और 82 रनों की पारी खेलने वाले हमीद को 64वां स्थान मिला है। वहीं इसी मैच में इंग्लैंड की तरफ से शतक लगाने वाले जोए रूट और कप्तान एलिस्टर कुक एक-एक स्थान के फायदे के साथ क्रमश: दूसरे और 10वें स्थान पर आ गए हैं।

शीर्ष 10 के बाहर इंग्लैंड के लिए इसी मैच में शतक लगाने वाले मोइन अली और बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। अली छह स्थान की छलांग लगाते हुए 26वें पायदान पर आ गए हैं। वहीं, स्टोक्स आठ स्थान की छलांग लगाकर 32वें स्थान पर आ गए हैं। टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी आपस में भिड़े, दोनों के बीच हुई गर्मागर्मी

शीर्ष 10 में काफी हलचल देखने को मिली है। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन एक स्थान खिसकर नंबर तीन पर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और अब्राहम डिविलियर्स एक-एक स्थान की छलांग के साथ क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर आ गए हैं। BREAKING: लाइव मैच के दौरान हाशिम अमला को कहा गया आतंकवादी, मिली 3 साल की सजा

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शीर्ष पर कायम हैं। श्रीलंका के वरिष्ठ खिलाड़ी रंगना हेराथ को दो स्थान का फायदा हुआ है। वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
रवींद्र जडेजा ने अपना सातवां स्थान कायम रखा है। चोट से जूझ रहे जेम्स एंडरसन एक स्थान फिसल कर चौथे स्थान पर आ गए हैं। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड को भी एक स्थान का नुकसान है और वह छठे स्थान पर आ गए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 15, 2016 • 12:57 AM

हॉबर्ट टेस्ट मैच में वॉर्नर हुए रोचक तरीके से आउट, हैरान रह गया क्रिकेट वर्ल्ड

Trending

इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद 17 स्थान चढ़कर 61वें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने राजकोट टेस्ट में सात विकेट लिए। स्टोक्स हरफनमौला खिलाड़ियों में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर आ गए हैं। उन्हें तीसरा स्थान मिला है। इस रैंकिंग में अश्विन पहले स्थान पर हैं। वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं। ये हैं इंग्लैंड क्रिकेटरों की हॉट वाइफ

Advertisement

TAGS
Advertisement