नई दिल्ली, 9 सितम्बर (CRICKETNMORE): दलीप ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर चुकी इंडिया ब्लू के कप्तान और शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टूर्नामेंट में पहली बार इस्तेमाल हो रही गुलाबी गेंद के बारे में सभी शंकाओं के खारिज करते हुए कहा है कि गुलाबी गेंद लाल कुकाबुरा गेंद की तरह ही व्यवहार करती है। फाइनल में गंभीर की कप्तानी वाली ब्लू का सामना युवराज सिंह की इंडिया रेड से होगा। वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान टीम में लौटा ये खतरनाक खिलाड़ी।
पहली बार दिन-रात के प्रारूप में खेली जा रही दलीप ट्रॉफी के दोनों लीग मैच खेलने वाले गंभीर ने गुरुवार को कहा कि बल्लेबाज को सिर्फ परिस्थितियों के हिसाब से छोटे-मोटे बदलाव करने पड़ते हैं।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने गंभीर के हवाले से लिखा है, "हमें यह साफ-साफ समझ लेना चाहिए कि सिर्फ गेंद का रंग बदला है। यह वही सामान्य कुकाबुरा गेंद है और जो लाल या सफेद कुकाबुरा गेंद की तरह ही व्यवहार करती है।"