20 जुलाई, एंटीगा (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ कल से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होगा। सबकी नजरें इस बात को लेकर है कि कोहली अपने अंतिम ग्यारह में किन – किन खिलाड़ियों को जगह देंगे। मीडिया में फैली खबरों की माने तो कोहली और हेड कोच अनिल कुंबले ने पहले ही तय कर लिया है कि कल होने वाले टेस्ट मैच में किन – किन खिलाड़ियों को मौका देगें।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे पर 17 भारतीय खिलाड़ी गए हैं जिसमें कल होने वाले टेस्ट मैच के लिए कोहली ने 13 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है । खबरों की माने तो मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रिद्धीमान साहा, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, रवी अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी का पहला टेस्ट मैच खेलना तय है । धोनी ने टीम इंडिया को दिया गुप्त मंत्र ब्रह्मास्त्र
इन खिलाड़ियों के अलावा जिन खिलाड़ियों को पहले टेस्ट मैच में जगह नहीं दी जा सकती हैं वो खिलाड़ी संभवत: रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, और शार्दुल ठाकुर होगें।