न्यूजीलैंड की हालत देख इस कमेंटेटर ने किया बदसलूकी, लाइव कमेंट्री में की ऐसी ()
23 अक्टूबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को जीत के लिए 286 रन का लक्ष्य दिया है।
न्यूजीलैंड के तरफ से टॉम लैथम ने 61 रन बनाए तो वहीं टेलर ने 44 रन का स्कोर खड़ा किया। लाइव स्कोर- तीसरा वनडे
हालांकि एक समय न्यूजीलैंड टीम के 8 विकेट 199 रन पर गिर गए थे लेकिन अंतिम ओवरों में जेम्श नीशम ने कमाल का खेल दिखाकर न्यूजीलैंड के स्कोर को 286 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
वीडियो: धोनी और कोहली ने तीसरे वनडे से पहले जसप्रीत बुमराह के साथ किया ऐसा हैरान करने वाला बर्ताव
जेम्स नीशम ने शानदार 57 रन बनाए और उनका साथ मैथ्यू हेनरी ने बखुबी दिया। मैथ्यू ने भी 39 रन का योगदान दिया।