फरवरी 18, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इसी माह 23 फरवरी से कोहली की कप्तानी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इससे पहले अभ्यास सत्र में दोनों ही टीमें जमकर पसीना बहा रही है। इस बीच कमेंट्री को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने उड़ाई भारत के युवा बल्लेबाज की खिल्ली
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से हर्षा भोगले को भारतीय क्रिकेट टीम की कमेंट्री से बाहर रखा गया है। लेकिन अब इसके पीछे की वजह का खुलासा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी वजह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की नाराजगी बताई जा रही है। बंगाली अखबार 'संगबद' में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक टीम इंडिया और हर्ष भोगले के बीच साल 2014 से ही मदभेद शुरू हो गए थे।
इस सीरीज के दौरान हर्षा भोगले ने मुरली विजय के शतक को लेकर प्रश्न किया था। मुरली विजय ने जब 53 रन बनाए थे तब उनसे पछा गया था कि क्या उन्हें इस बात का इल्म है कि वे इस पिच पर शतक नहीं बना पाए। बताया जाता है कि इससे मुरली विजय को काफी गुस्सा आया था लेकिन कैमरे के सामने उन्होंने अपने गुस्से का इजहार नहीं किया। लेकिन बाद में उन्होंने इस बारे में शिकायत की थी। इसके दो साल बाद साल 2016 के आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के दौरान भारतीय टीम पर भोगले की टीप्पणी से भी टीम इंडिया काफी नाराज हुई थी।
