चौथे टेस्ट में 121 रन बनाते ही राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे कोहली
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के राहुल द्रविड़
सिडनी/नई दिल्ली, 2 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के बेहद करीब हैं। कोहली जारी चार मैचों की सीरीज में 499 रन बना चुके हैं, जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक निजी रन बनाने का कीर्तिमान द्रविड़ (619) के नाम है, जो उन्होंने 2003-04 में आस्ट्रेलिया में चार मैचों की सीरीज में बनाए थे।
कोहली, द्रविड़ के रिकॉर्ड से केवल 121 रन पीछे हैं और सिडनी में छह जनवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में जब वह एक बार फिर कप्तान के तौर पर मैदान में उतरेंगे तो उनके पास इस कीर्तिमान को ध्वस्त करने का मौका रहेगा। द्रविड़ के अलावा गुंडप्पा विश्वनाथ (518 रन, साल-1979) और वी. वी. एस. लक्ष्मण (503, साल-2001) ही आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली से आगे हैं। मौजूदा दौरे में कोहली छह पारियों में अब तक तीन शतक और एक अर्धशतक जमा चुके हैं।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप