8 मार्च,दुबई (CRICKETNMORE)। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के समापन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बल्लेबाजों में ताजा रैकिंग जारी की है। इस नई रैकिंग में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रैकिंग में नुकसान हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान कोहली का प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है। वह दोनों टेस्ट मैचों में कुल 40 रन ही बना सके हैं। उन्हें टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पछाड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। कोहली उनसे एक अंक पीछे, 847 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, सीरीज से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया का बड़ा खिलाड़ी
टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा पांच स्थानों की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंचे हैं, वहीं अजिंक्य रहाणे को 15वां स्थान प्राप्त हुआ है।