21 नवंबर, एडिलेड (CRICKETNMORE)। आईसीसी ने साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी और कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर गेंद से छेड़खानी का आरोप लगाया है जिसके कारण डु प्लेसिस इन दिनों मुश्किलो में हैं। OMG: कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच में अंपायर पर दिखाई अपनी दादागिरी, गुस्सा होकर किया हंगामा
ऐसे में कई मीडिया कर्मी डु प्लेसिस का साक्षात्कार इस मामले में करना चाहते हैं। लेकिन एडिलेड में मीडिया कर्मी के साथ एक ऐसी घटना घटी है जो बेहद ही शर्मनाक है। OMG: मोहम्मद शमी ने बनाया बल्लेबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
हुआ ये कि एक ऑस्ट्रेलियाई रिपॉर्टर जिसका नाम विल क्राउच है ने हवाई अड्डे पर डु प्लेसिसि का इंटरव्यू लेने की कोशिश कर रहे थे तभी साउथ अफ्रीका के के एक सुरक्षा अधिकारी ने रिपॉर्टर को धक्का दे दिया जिससे विल लड़खड़ा गए। वो तो भला हो कि लड़खड़ाते हुए विल एक शीशे के दरवाजे पर टकरा गए वरना विल गिर सकते थे। VIDEO: अफगान में मिला नया धोनी, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में लगा हेलीकॉप्टर शॉट