21 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। हाल ही चीफ सिलेक्टर के तौर पर अपना कार्यकाल खत्म करने वाले पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। बुधवार को संदीप पाटिल ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी से हटाने को लेकर विचार विमर्श हुआ था लेकिन धोनी ने टेस्ट से रिटायरमेंट लेकर सबको चौंका दिया था।
साथ ही पाटिल ने यह भी स्पष्ट किया कि इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है कि धोनी ने गौतम गंभीर और युवराज सिंह जैसे टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
जरूर देखें- PHOTOS: क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने दोबारा शादी की, मिलिए उनकी खूबसूरत वाइफ से
टीवी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत में पाटिल ने कहा “ बेशक हमने इस बारे (धोनी को कप्तानी से हटाने पर) में चर्चा की थी लेकिन हमने सोचा कि इसके लिये समय सही नहीं है कि क्योंकि वर्ल्ड कप (2015) पास में है।