आईसीसी में श्रीनिवासन की भूमिका को चुनौती देगा बिहार क्रिकेट

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में एन श्रीनिवासन की भूमिका को चुनौती देने का फैसला किया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार की कानूनी टीम की सदस्य नलिनी चिदंबरम ने खेल वेबसाइट क्रिकइंफो से कहा कि हम श्रीनिवासन को आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने से रोकने की मांग करने जा रहे हैं। हम पहले ही इस मामले में न्यायालय से आग्रह कर चुके हैं।

सर्वोच्च न्यायालय 29 अप्रैल को इस मामले पर सुनवाई कर सकता है। इसी दिन आईपीएल छह में भ्रष्टाचार के मामले की अगली सुनवाई होनी है। श्रीनिवासन को पिछले साल नवंबर में आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधि बनाया गया था लेकिन बोर्ड अध्यक्ष के पद से हटने के बाद अब उनकी नियुक्त पर असर पड़ सकता है।

हालांकि सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटना पड़ा था लेकिन उनका कहना है कि वह आईसीसी में अपनी भूमिका निभाने के लिए स्वतंत्र हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें