कप्तानी जाने का डर नहीं : मिसबाह

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:08 IST

करांची/नई दिल्ली, 4 जून (हि.स.) । पाकिस्तानी टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक राष्ट्रीय कप्तान के रूप में अपने भविष्य को लेकर परेशान नहीं है। अगले साल होने वाले विश्व कप के मद्देनजर पाकिस्तान क्रिकेट हलकों में कप्तानी को लेकर बहस छिड़ी हुई है। बोर्ड अध्यक्ष नजम सेठी ने साफ तौर पर कहा है कि मिसबाह ही कप्तान होंगे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास को देखते हुए यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि कौन विश्व कप में टीम की बागडोर संभालेगा। पूछे जाने पर मिसबाह ने कहा कि “कप्तानी आपके हाथ में नहीं होती। इसका फैसला क्रिकेट बोर्ड ही करता है। मेरे लिए फिट रहना और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना ज्यादा महत्वपूर्ण है , इसके अलावा मैं और कुछ नहीं सोचता।“

40 वर्ष के मिसबाह भविष्य में टीम की बागडोर युवा खिलाड़ीयों के हाथों में देने की बात पीसीबी के आगे रखी है। जिसके लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार कप्तानी कर रहे अजहर अली और उमर अकमल के नाम भी सझाऐं है।

2010 में सलमान बट पर स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में बैन लगाऐं जाने के बाद मिसबाह ने अब तक टेस्ट और एकदिवसीय में कप्तानी निभायी है।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें