कोलकाता के सामनें पंजाब को रोकने की चुनौती

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:15 IST

11 मई (कटक) । जीत की राह पर लौटी कोलकाता नाइट राइडर्स आज पॉइंट टेबल में टॉप पर काबिज किंग्स इलेवन पंजाब के विजय रथ को रोकने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। पंजाब की टीम 8 मैचों में से केवल एक मैच हारी है और आज के मैच में भी वह अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। वहीं केकेआर ने दिल्ली को हराकर जीत की लय वापस हासिल की है।

पंजाब की टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ग्लैन मैक्सवैल और डेविड मिलर ने पिछले मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। इन दोनों ने अपने दम पर टीम को मैच जिताए हैं। टीम के ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी अच्छी लय में हैं और उन्होंने पिछले मैचों टीम को अच्छी शुरूआत दी है। चेतेश्रवर पुजारा की जगह टीम में शामिल किए गए मनदीप ने पिछले मैच में कुछ खास कमाल नही दिखा पाए। बॉलिंग की बात की जाए तो संदीप शर्मा शानदार फॉम में हैं और मिचेल जॉनसन और दूसरे गेंदबाजों ने भी उनका बखूबी साथ निभाया है।

कोलकाता के लिए खुशी की बात यह है कि पिछले दो मैचों में उसकी ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरूआत दी है। शुरूआत में फ्लॉप होने के बाद गौतम गंभीर ने शानदार वापसी की है और मिडल ऑर्डर से ऊपर प्रमोट किए गए रॉबिन उथप्पा ने भी निराश नहीं किया है। सुनील नारायण टीम के सब से सफल गेंदबाज रहे है। आज के मैच में केकेआर के गेंदबाजों को पंजाब के बल्लेबाजों को कम से कम स्कोर पर रोकने की चुनौती होगी।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें