टेस्‍ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया फिर शीर्ष पर, मुकाम को छूने में लगे 5 साल

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नई टेस्‍ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर पहले पायदान पर कब्जा जमा लिया है। ऑस्ट्रेलिया को फिर से इस मुकाम को छूने में 5 साल लग गए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मार्च के पहले हफ्ते में अंतिम टेस्ट मैच खेलने के बाद एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को उसी की धरती पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हराया था। दूसरे पायदान पर दक्षिण अफ्रीका है।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों के 123-123 टेस्ट रेटिंग अंक ह‌ैं लेकिन दशमलव के बाद की गणना के आधार पर अफ्रीकी टीम को अपना पहला स्‍थान गंवाना पड़ा। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है और उसके 104 रेटिंग अंक हैं। जहां तक टीम इंडिया की रैंकिंग है उसकी रैंकिंग में भी गिरावट आई है। 102 रे‌टिग अंकों के साथ वह पांचवें स्‍थान पर है।

चौथे पायदान पर पाकिस्तान (103) की टीम है। हालांकि तीसरे से लेकर पांचवें पायदान तक एक-एक अंकों का फासला है। साल की शुरुआत में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में मात देने वाली न्यूजीलैंड भारत से एक स्‍थान नीचे है और वह छठे नंबर पर है। श्रीलंका सातवें, वेस्ट इंडीज आठवें और जिंबाब्वे नौंवें स्‍थान पर है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें