ध्यान भंग करने वाली चीजों से क्रिकेटर बामुश्किल ही चिंतित होते हैं-अश्विन

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

नई दिल्ली,04 मई (हि.स.)। एक हरफनमौला खिलाडी के तौर पर तेजी से उभर रहे भारतीय खिलाडी रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि मैदान के बाहर ध्यान भंग करने वाली चीजों से क्रिकेटर बामुश्किल ही चिंतित होते हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट ने पिछले 12 महीने में काफी विवाद देखे हैं।

अश्विन ने कहा कि मुझे लगता है कि लोग मैदान के बाहर से ध्यान भंग करने को काफी अधिक तवज्जो देते हैं। न्यूजीलैंड दूतावास में विशेष तौर पर डिजाइन क्रिकेट एप्लीकेशन क्रिकएचक्यू के लांच के मौके पर पहुंचे अश्विन ने कहा कि मेरा मानना है कि शायद ही क्रिकेटरों को इससे कोई फर्क पड़ता है कि मैदान के बाहर क्या हो रहा है। जैसे कि आम लोगों को शायद ही कोई खास फर्क पड़ता हो कि संसद में क्या हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें