पीसीबी ने शोएब मलिक को प्रेस कांफ्रेंस करने से रोका
करांची/नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.) । पीसीबी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक को प्रेस कांफ्रेंस करने से रोक दिया है, जिसमें उन्हें पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बासित अली द्वारा उनकी टीम के खिलाफ कथित फिक्सिंग के बारे में जानकारी देनी थी।
मलिक को उनकी टीम सियालकोट स्टालियंस के इस्लामाबाद लेपर्डस के बीच रावलपिंडी में राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप के मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस करनी थी लेकिन पीसीबी ने उन्हें इसे रद्द करने की सलाह दी। मलिक ने इसके बाद पत्रकारों से औपचारिक बात की।
उन्होंने कहा कि क्योंकि मैं अनुबंधित खिलाड़ी हूं, मुझे बोर्ड की सलाह माननी होती है। इसलिये मैं इस मामले पर और कुछ नहीं कह सकता। मैं बासित अली के बारे में बहुत कुछ कह सकता हूं कि उन्होंने क्या किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील