बेंगलुरू में होगा आईपीएल 7 का फाइनल
नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। एक जून को होने वाले आईपीएल के सातवें संस्करण का फाइनल बेंगलूर में आयोजित कराया जायेगा। जैसे कि पहले घोषणा की गयी थी। बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने बताया कि संचालन परिषद ने‘कांफ्रेंस वार्ता’ की और सदस्यों के बीच काफी बातचीत के बाद सर्वसम्मति से अपने पूर्व निर्णय पर ही अडिग रहने का फैसला किया गया, कि बेंगलूर में ही फाइनल खेला जायेगा।
पटेल ने कहा कि मुख्य कारणों में से एक है कि हमारे पास सोमवार या मंगलवार तक कोई समय नहीं है क्योंकि इसके आयोजन के लिये काफी तैयारियों की जरूरत होगी। हालांकि मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने आईपीएल संचालन परिषद को लिखा है कि वह उनकी सारी मांगे पूरी करेगा, लेकिन कल रात 10 बजे के बाद पटाखे चलाने की मुंबई पुलिस की लिखित अनुमति मुहैया नहीं करायी गयी थी। एमसीए सचिव नितिन दलाल ने कहा कि यह अनुमति आगामी हफ्ते में हासिल की जा सकती थी। दलाल ने कहा कि वह इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि आईपीएल संचालन परिषद ने फाइनल बेंगलूर में कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हमने सारी मांगें स्वीकार कर ली हैं। शरद पवार इस हफ्ते यह अनुमति हासिल कर लेते।’’
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस को 23 और 25 मई को वानखेड़े स्टेडियम में दो घरेलू मैच खेलने हैं जबकि 30 मई को होने वाला दूसरा क्वालीफायर भी इसी स्टेडियम में खेला जायेगा। 28 मई को होने वाला एलिमिनेटर मैच पास के ही क्रिकेट क्लब आफ इंडिया के ब्रैबोर्न स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील