मैक्सवेल और मिलर कोलकाता के लिए बडी चुनौती

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

दुबई/नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। बेंगलुरु पर रोमांचक जीत मिलने से उत्साहित कोलकाता के लिए आज यहां पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सबसे बड़ी चुनौती ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर के तूफान को रोकना होगा। मैक्सवेल लीग शुरू होने से ही बेहतरीन फार्म में हैं, उन्होंने प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजी आक्रमण की बुरी तरह बखिया उधेड़ी है। यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज गेंदबाजों से बिलकुल खिलौने की तरह खेलता है और उनकी गेंदों को अपनी इच्छानुसार पार्क के इधर उधर पहुंचाता रहा है।

मैक्सवेल ने शानदार ‘पावर हिटिंग’ का नजारा पेश करते हुए अभी तक तीन मैचों में 17 छक्के और 28 चोके जमाये हैं तथा 93 के औसत से 279 रन जोड़े हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मैक्सवेल स्पिनर सुनील नारायण के खिलाफ भी इसी तरह से बल्लेबाजी कर पाते हैं जिन्होंने अच्छे बल्लेबाजों को पस्त किया है और साथ ही किफायती भी रहे हैं। केकेआर में प्रतिभाशाली और अनुभवी आल राउंडर जाक कैलिस मौजूद हैं। टीम निश्चित रूप से मैक्सवेल को जल्दी आउट करने के लिये इस महान दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी से कुछ जादू करने की उम्मीद करेगी। मैक्सवेल से निपटने से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स को वीरेंद्र सहवाग से भी निपटना होगा जो धीरे धीरे फार्म हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें