मुंबई बिगाड़ना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स का खेल

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 19 मई (हि.स.) । प्लेआफ की दौड से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस की निगाहें सोमवार को राजस्थान रायल्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच में उलटफेर करने पर होंगी। वहीं राजस्थान की टीम टॉप 4 में अपना स्थान मजबूत करने का इरादे के साथ उतरेगी । राजस्थान 11 में से सात मैचों में जीत से अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। शुरूआती चरण की चैम्पियन टीम उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन कर रही है जबकि टीम में स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं है लेकिन टीम की सफलता में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन का काफी योगदान रहा है। राजस्थान की टीम में हर खिलाड़ी किसी ना किसा मैच में चला है। पिछले मैच में कप्तान शेन वॉटसन के नहीं खेलने के बाद भी उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और 201 रन का विशाल टारगेट खड़ा किया था।  

मुंबई ने 10 मैचों में केवल तीन में जीत दर्ज की है और तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है और उसका प्रदर्शन गत चैम्पियन जैसा नहीं रहा। मुंबई की टीम टॉप 4 की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। पिछले मैच में टीम को कोलकाता के हाथों 7 विकेट की हार मिली थी। शुरूआत में टीम के टॉप ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी पारी खेली थी।  अभी तक ना ही टीम के बल्लेबाज कोई कमाल दिखा पाए हैं और नहीं कोई गेंदबाज। टीम में कोरी एंडरसन और काइरोन पोलार्ड जैसे अच्छे ऑलराउंडर हैं लेकिन सब नाकाम साबित हुए हैं। तेंज गेंदबाजी में टीम को लसिथ मलिंगा की कमी जरूर खलेगी। जहीर खान की जगह टीम में लिए गए प्रवीण कुमार को अभी तक केवल एक ही मौका दिया गया है। स्पिन बॉलिंग में हरभजन सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया है और शुरूआत में विकेट निकालने में सफल हुए हैं लेकिन प्रज्ञान ओज्ञा की गेंदबाजी टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। 

टीमें: 

मुंबई : लेंडल सिमंस, चिदंबरम गौतम (विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, रोहित शर्मा (कप्तान), कोरी एंडरसन, काइरोन पोलार्ड, आदित्य तारे, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, प्रज्ञान ओझा, जसप्रीत बुमराह, माइकल हसी, जोश हैजलवुड, सुशांत मराठे, श्रेयस गोपाल, अपूर्व वानखड़े, मर्चेंट डी लेंग, क्रिसमर संतोकी, बेन डुबो देना, पवन सुयाल, प्रवीण कुमार 

राजस्थाना: अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शेन वॉटसन (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, स्टीवन स्मिथ, केवन कूपर, जेम्स फॉल्कनर, रजत भाटिया, धवल कुलकर्णी, प्रवीण तांबे, बेन कटिंग, केन रिचर्डसन, टिम साउथी, अभिषेक नायर, उनमुक्त चंद, ब्रैड हॉज, अंकित शर्मा, अंकुश बैंस, इकबाल अब्दुल्ला, दिशांत याग्निक, विक्रमजीत मलिक, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा, दीपक हुड्डा 

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें