राय़डू और सिमंस ने मुंबई को बचाया
12 मई (हैदराबाद) । मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आसान मैच में सनराइजर्ज हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के सात इस आईपीएल में उसकी उम्मीदें जिंदा है। इस आईपीएल में यह मुंबई की तीसरी जीत है। मुंबई की इस जीत के हीरो लेंडल सिमंस और अंबाती राय़डू रहे। लेंडल सिमंस ने 50 गेंदों में 68 और अंबाती रायडू ने 46 गेंदों में 68 रन की पारी खेली। राय़डू को अपनी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इस जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में मुंबई की टीम रॉयस चैलेंजर्स हैदराबाद को पीछे कर नंबर 6 पर आ गई है। मुंबई की टीम ने 18.4 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया।
158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 2 रन के स्कोर पर सीएम गौतम (1) भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर आगे बढ़कर शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए।
जिसके बाद मुंबई की पारी काफी धीमी हो गई। लेंडल सिमंस ने राय़डू के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की और मुंबई की जीत की नींव रखी। इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (6) और काइरोन पोलार्ड (14) की नाबाद पारियों की बदौलत मुंबई ने आसानी से जीत हासिल कर ली। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 2 और मोएसिस हेनरिक्स ने एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। हैदराबाद को 31 रन के स्कोर पर पहला झटका कप्तान शिखर धवन (11) के रूप में लगा। इसके बाद क्रीज पर आए राहुल (10) ने आरोन फिंच का थोड़ा साथ निभाया लेकिन 70 रन के स्कोर पर गलत रन लेने के चक्कर में वह रन आउट हो गए। हैदराबाद की तरफ से आरोन फिंच ने 62 गेंदों में 68 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। अंत के ओवरों में डेविड वॉर्नर की 31 गेंदों में 55 रन की धुआंधार पारी की बदौलत हैदराबाद ने 157 रन बनाए। मुंबई की तरफ से मलिंगा के अलावा कोई और गेंदबाज नहीं चला। लसिथ मलिंगा ने 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए।