श्रीलंका ने इंग्लैंड को एकमात्र टी20 मैच में नौ रनों से हराया

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

लंदन/नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। श्रीलंका ने द ओवल में इंग्लैंड को एकमात्र टी20 मैच में नौ रन से पराजित कर विश्व ट्वेंटी20 में अपनी हार का बदला चुकता किया। श्रीलंका की तरफ से थिसारा परेरा ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और मैन आफ द मैच बने।

परेरा ने तेजी से 49 रन बनाये जिससे विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियन श्रीलंका ने सात विकेट पर 183 रन बनाये। इंग्लैंड की टीम इसके जवाब में एलेक्स हेल्स की 66 रन की अर्धशतकीय पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी। परेरा ने इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया।

श्रीलंका ने इस साल बांग्लादेश में विश्व ट्वेंटी20 खिताब जीता था, लेकिन उन्हें मार्च में टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में इंग्लैंड से छह विकेट की शिकस्त मिली थी। इस मैच में एलेक्स हेल्स ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने थे। लेकिन इस बार हेल्स की 41 गेंद में सात चौके और दो छक्के जड़ित 66 रन पारी भी इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सकी। इंग्लैंड और श्रीलंकाई टीमें गुरूवार से द ओवल में पांच वनडे श्रृंखला का पहला वनडे खेलेंगी। इसके बाद दोनों टीमें जून में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगी। श्रीलंका के लिये लसिथ मलिंगा ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें