सात हार के साथ दिल्ली आईपीएल 7 से बाहर
10 मई ( दिल्ली ) । आईपीएल 7 में 9 मैचों में 7 हार के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। दिल्ली के फिरोलेजशाह कोटला मैदान में बारिश से बाधित हुए मैच में डकवर्थ लुईस नियम की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बारिश के कारण तीन बार टारगेट में बदलाव किया गया। 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए डेल स्टेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिल्ली ने हैदराबाद को जीत के लिए 20 ओवर में 144 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन बारिश के बाद 15 ओवरों में 117 रन का टारगेट दिया गया। एक बार फिर बारिश ने मैच में खलल डाला और बदलाव के 12 ओवर में 97 रन का टारगेट मिला। एक बार फिर बारिश होने के बाद आखिर में 5 ओवर में 43 रन टारगेट मिला।
हैदराबाद ने 4 बॉल बाकी रहते हुए 44 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। कप्तान शिखर धवन और आरोन फिंच जल्दी आउट हो गए। जिसके बाद नमन ओझा (13) , डेविड वॉर्नर (12) की नाबाद पारी खेलकर मैच जीताया। दिल्ली की तरफ से राहुल शुक्ला और सिद्धार्थ कॉल ने एक-एक विकेट चटकाया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से दिनेश कार्तिक (39) और कप्तान केविन पीटरसन (35) रन की शानदार पारियां खेली । मयंक अग्रवाल (25) और लक्ष्मीरतन शुक्ला (21) रन की बदौलत टीम का स्कोर 143 तक पहुंचा। जेपी डुमिनी (4) आज सस्ते में आउट हो गए। हैदराबाद की तरफ से डेल स्टेतन ,मोएसिस हेनरिक्स और अमित मिश्रा ने 2-2 विकेट चटकाए । उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया।
सौरभ शर्मा