स्लो ओवर रेट के लिए पीटरसन पर जुर्माना

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.) । दिल्ली के कप्तान केविन पीटरसन पर पंजाब के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने बयान में कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान केविन पीटरसन पर दिल्ली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बीती रात आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना लगाया गया है।

बयान के अनुसार, ‘‘क्योंकि यह सत्र में उनका पहला उल्लघंन है तो आईपीएल आचार संहिता के अनुसार पीटरसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।" दिल्ली डेयरडेविल्स को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कल यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर चार विकेट की हार से लगातार सातवीं शिकस्त झेलनी पड़ी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें