हैदराबाद ने बेंगलुरु की राह की मुश्किल, 7 विकेट से दी शिकस्त
हैदराबाद, 20 मई (हि.स.) । सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (51) व उनके जोडीदार डेविड वार्नर (59) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत हैदराबाद ने आज बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद बेंगलुरु की अतिंम चार में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। बेंगलुरु द्वारा दिये गये 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने तीन विकेट खोकर 19.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।
कप्तानी के भार के बिना खेल रहे शिखर धवन ने वार्नर संग हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दी। शिखर धवन ने वार्नर के साथ पहले विकेट के लिए 12.3 ओवर में 100 रनों की साझेदारी की। 39 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। वह युवराज सिंह के सटीक थ्रो पर रन आउट हुए। इसके बाद डेविड वार्नर 46 गेंदों में 59 रन बनाकर वरूण आरोन की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच युवराज सिंह ने लपका। वार्नर ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और चार छक्के लगाए।कप्तान डैरेन सैमी (10) और आरोन फिंच (11) नाबाद लौटे।बेंगलुरु के लिए वरूण आरोन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट चटकाए। उनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका।
इसके पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु टीम ने कप्तान विराट कोहली की बेहतरीन हाफ सेंचुरी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। विराट कोहली ने 41 गेंदों में 4 चौके व उतने ही छक्के जड़ते हुए 67 रन की पारी खेली। एबी डिविलियर्स ने 17 गेंदों में 2 चौकों व 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाए। युवराज सिंह ने 21, क्रिस गेल ने 14 व सचिन राणा ने 12 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। बेंगलुरु ने अपने दोनों ओपनर्स (पार्थिव पटेल - 4 रन और क्रिस गेल - 14 रन) के विकेट महज 23 रन के योग पर गंवा दिए थे। ऐसे में विराट ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी के दौरान क्रिस गेल संग दूसरे विकेट के लिए 18 रन, युवराज सिंह संग तीसरे विकेट के लिए 57 और एबी डिविलियर्स संग चौथे विकेट के लिए 61 रन की उपयोगी साझेदारियां निभाईं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर हीरो साबित हुए। उन्होंने कुल 27 रन के खर्च पर पार्थिव पटेल और एबी डिविलियर्स के कीमती विकेट चटकाए।
उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में पार्थिव पटेल एलबीडबल्यू को जज करवाकर आउट किया। पार्थिव इस सीजन अच्छे फॉर्म में हैं, ऐसे में उनका विकेट कीमती रहा। उसके बाद अपने आखिरी ओवर में उन्होंने डेंजरस एबी डिविलियर्स को क्लीन बोल्ड किया। भुवी के अलावा परवेज रसूल ने 26 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया। करन शर्मा और इरफान पठान को भी 1-1 विकेट मिला।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील