कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने मिलकर न्यूजीलैंड की धरती पर बनाया भारतीय वर्ल्ड रिकॉर्ड
26 जनवरी। कुलदीप यादव ने हेनरी निकोलस को मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराकर आउट किया तो वहीं ईश सोढ़ी को अगली ही गेंद पर आउट कर 2 गेंद पर 2 विकेट झटक डाले। न्यूजीलैंड के अब 8 विकेट गिर गए हैं। कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटका लिए हैं। स्कोरकार्ड
वहीं दूसरी ओर युजवेंद्र चहल के खाते में अबतक 1 विकेट आए हैं। केदार जाधव ने भी अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाकर 1 विकेट अपने खाते में डालने में सफल रहे हैं। आपको बता दें कि इस सीरीज में अबतक भारतीय स्पिनरों ने कुल 13 विकेट चटका लिए हैं।
जो न्यूजीलैंड में खेले गए वनडे सीरीज के दौरान भारतीय स्पिनरों के द्वारा चटकाया गया सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। इससे पहले भारतीय स्पिनरों ने साल 1994 और साल 2009 में कुल 12 विकेट वनडे सीरीज में चटकाए थे।
अभी तक न्यूजीलैंड की टीम भारत से 126 रन पीछे है। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने 50 ओवर में 324 रन बनाए थे।