IND vs WI: रोमांच की हदें हुई पार, भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 3 रन से हराया
India vs West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (22 जुलाई) को क्वींस पार्क ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइइंडीज को 3 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस रोमांचक मुकाबले में भारत के 308 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 306 रन बनाए। भारतीय कप्तान शिखऱ धवन को उनके शानदार अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही औऱ 16 रन के कुल स्कोर पर शाई होप (7) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद काइल मेयर्स ने शमर ब्रूक्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। टॉप स्कोरर रहे मेयर्स ने 68 गेंदों में दस चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 75 रन की पारी खेली। वहीं ब्रूक्स ने 61 गेंदों में 46 रन बनाए।
इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी थोड़ी लखड़ाई और 196 रन तक-पहुंचते पहुंचते आधी टीम पवेलियन लौट गए। ब्रैंडन किंग ने अकील हुसैन के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। किंग ने 66 गेंदों में दो चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। अकील हुसैन ने 32 गेंदों में नाबाद 32 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 25 गेंदों में 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और वेस्टइंडीज के स्कोर को 300 के पार लेकर गए। हालांकि दोनों अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके। वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी, लेकिन मोहम्मद सिराज ने हुसैन और शेफर्ड को यह रन नहीं बनाने दिए।
भारत के लिए मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट हासिल किए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही और कप्तान शिखर धवन-शुभमन गिल की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। टॉप स्कोर रहे धवन ने 99 गेंदों में दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से 97 रनों की पारी खेली। वहीं गिल ने 53 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 64 बनाए।
तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ा औऱ 57 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की बदौलत 54 रन बनाए। आखिरी 16 ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों ने धीमी रफ्तार से रन बनाए। निचले क्रम में दीपक हुड्डा (27) और अक्षर पटेल (21) की पारियों से भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचा।
वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट, वहीं अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट हासिल किया।