लाइव स्कोर : श्रीलंका बनाम इंग्लैंड (पहला वन डे)

Updated: Wed, Feb 11 2015 00:27 IST

बुधवार/26 नवंबर (कोलंबो) । आर प्रेमदासा स्टेडियम में हो रहे पहले वन डे में मेहमान टीम इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया है। बारिश के कारण टॉस अपने तय समय से एक घंटे देरी से हुआ। 

इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। स्टीफन फिन की जगह हौरी गर्ने को मौका दिया गया वहीं बल्लेबाजी में रवि बोपारा की वापसी हुई है और एलेक्स हेल्स को बाहर बैठाया गया है। 

श्रीलंका की टीम में कई बदलाव किए गए हैं । जीवन मेंडिस , दिलरुवान परेरा , धम्मिका प्रसाद , रंगना हेराथ की टीम में वापसी हुई है। 

टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):

श्रीलंका : तिलकरत्ने दिलशान , कुशल परेरा , कु संगाकारा (विकेटकीपर) , महेला जयावर्धने , एंजेलो मैथ्यूस (कप्तान) , लहीरू थिरिमान्ने , जीवन मेंडिस , दिलरुवान परेरा , धम्मिका प्रसाद , रंगना हेराथ , अजंता मेंडिस

इंग्लैंड : एलेस्टर कुक (कप्तान) , मोईन अली , इयान बेल , जो रूट ,इयॉन मॉर्गन , जोसेफ बटलर (विकेटकीपर) , रवि बोपारा , बेन स्टोक्स , क्रिस वॉक्स , जेम्स ट्रेडवेल , हैरी गर्ने 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें