1st ODI: उमरजई- नबी के शतकों पर भारी पड़ा निसांका का दोहरा शतक, श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 42 रन से हराया

Updated: Fri, Feb 09 2024 22:49 IST
Image Source: Google

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में पथुम निसांका (Pathum Nissanka) के दोहरे शतक की मदद से 42 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) ने शानदार शतकीय पारियां खेली लेकिन वो टीम को जिताने के लिए काफी नहीं थी। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेले गए मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 381 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 210(139)* रन निसांका के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 20 चौके और 8 छक्के लगाए। निसांका श्रीलंका की तरफ से वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उनके अलावा अविष्का फर्नांडो ने 88 गेंद में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 88 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

अविष्का और निसंका ने पहले विकेट के लिए 182 (160) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। सदीरा समरविक्रमा ने 36 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। निसांका और समरविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए 120 (71) रन जोड़े। अफगानिस्तान की तरफ से फरीद अहमद मलिक को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले। मोहम्मद नबी के खाते में एक विकेट गया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 339 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन उमरजई के बल्ले से निकले। उन्होंने 115 गेंद में 13 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 149 रन की शतकीय पारी खेली। ये वनडे में उनका पहला शतक है। नबी ने 130 गेंद में 15 चौको और 3 छक्कों की मदद से 136 रन की शतकीय पारी खेली। ये वनडे में उनका दूसरा शतक है। इसी के साथ नबी (39 वर्ष 39 दिन) वनडे शतक लगाने वाले छठे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। 

नबी और उमरजई ने छठे विकेट के लिए 242 (222) रन जोड़े। एक समय अफगानिस्तान 8.3 ओवर में 55 रन के स्कोर पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी लेकिन नबी और उमरजई अफगानिस्तान को मैच में वापस लेकर आये। प्रमोद मदुशन ने श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। दुष्मंथा चमीरा ने 2 विकेट चटकाए। 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन। 

Also Read: Live Score

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें