1st Test: भारत के खिलाफ शतक जड़ते हुए डीन एल्गर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Updated: Thu, Dec 28 2023 20:32 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ दिया। ये शतक इसलिए भी खास था क्योंकि ये इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी आखिरी सीरीज है। ये टेस्ट क्रिकेट में उनका 14वां शतक है। अपनी इस शानदार शतकीय पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन का आंकड़ा भी पार किया। अपनी इस शानदार शतकीय पारी में उन्होंने कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम किये जिसके बारे में हम आपको बताएंगे। 

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट रन

9018 - ग्रीम स्मिथ

5726 - गैरी कर्स्टन

5242 - हर्शल गिब्स

5286* - डीन एल्गर

2460 - ट्रेवर गोडार्ड

2390 - ब्रूस मिशेल

एक्टिव क्रिकेटरों में सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक टेस्ट रन

8650 - डेविड वार्नर 

6538 - दिमुथ करुणारत्ने

5458 - क्रैग ब्रेथवेट 

5137 - टॉम लैथम 

5095 - तमीम इकबाल 

5060* - डीन एल्गर 

2551 - केएल राहुल 

टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाज 

28724 - जैक्स कैलिस

18753 - हाशिम अमला

16783 - गैरी कर्स्टन

16077 - एबी डिविलियर्स

15495 - ग्रीम स्मिथ

12270 - हर्शल गिब्स

11071* - डीन एल्गर

10960 - मार्क बाउचर

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे दिन स्टंप्स तक 66 ओवर में 5 विकेट खोकर 256 का स्कोर बनाया और भारत के खिलाफ 11 रन की बढ़त ले ली। खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा था। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 140(211) रन की शतकीय पारी डीन एल्गर ने खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 23 चौके लगाए। बेडिंघम ने 56(87) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए। डेब्यूटेंट प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया। 

Also Read: Live Score

भारत अपनी पहली पारी में 67.4 ओवरों में 245 के स्कोर पर सिमट था। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 137 गेंद का सामना करते हुए 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए। विराट कोहली ने 64 गेंद में 38 और श्रेयस अय्यर ने 50 गेंद में 31 रन की पारी खेली। कागिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम करें। डेब्यूटेंट नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट लिए। मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें