IPL 2024: आदिवासी क्रिकेटर बना करोड़पति, गुजरात के लिए खेलेगा आईपीएल 2024

Updated: Wed, Dec 20 2023 12:46 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का ऑक्शन खत्म हो चुका है। मंगलवार, 19 दिसंबर को हुए इस ऑक्शन के बाद सभी 10 टीमों ने अपने 25-25 के स्क्वॉड पूरे कर लिए हैं। इस ऑक्शन ने कई खिलाड़ियों की किस्मत चमका दी तो कुछ खिलाड़ियों के हाथ इस साल भी निराशा ही लगी लेकिन इस बार का ऑक्शन कई मायनों में बेहद खास रहा क्योंकि ना सिर्फ इस साल आईपीएल इतिहास की दो सबसे बड़ी बोलियां लगी बल्कि कई अनजान चेहरों को भी करोड़पति बनते हुए देखा गया और उन्हीं में से एक खिलाड़ी का नाम रहा रॉबिन मिंज।

झारखंड के एक आदिवासी परिवार से आने वाले रॉबिन एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं लेकिन इस 21 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को गुजरात टाइटंस की टीम ने 3.60 करोड़ की मोटी रकम खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया। रॉबिन मिंज़ को इतने पैसे मिलने पर कई लोगों को काफी हैरानी हुई जबकि कुछ लोगों ने इसकी सराहना की क्योंकि आईपीएल को हमेशा से ही सपनों को उड़ान देने वाला मंच कहा जाता रहा है और आज एक बार फिर से इसका उदाहरण देखने को मिल गया।

 

मिंज के आईपीएल में चुने जाने के साथ ही, वो आईपीएल में चुने जाने वाले आदिवासी समुदाय के पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं। रॉबिन रांची से करीब 15 किलोमीटर दूर नामकुम नामक गांव के रहने वाले हैं। मिंज के पिता एक्स आर्मी मैन हैं और आर्मी से रिटायर होने के बाद वो एयरपोर्ट सुरक्षा में अपनी सेवा दे रहे हैं। मिंज अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और गुजरात टाइटंस की स्काउट टीम ने उनकी तलाश की जिसके बाद उन्हें ऑक्शन में खरीदा गया।

वहीं, इस बार ऑक्शन ने फैंस का खूब मनोरंजन किया और ऑक्शन में घटनाओं के एक आश्चर्यजनक मोड़ में, पंजाब किंग्स ने कुछ ऐसा किया जिससे उनका काफी मजाक बन रहा है। पंजाब ने इस ऑक्शन गलत खिलाड़ी को खरीद लिया जिसके बाद एक खिलाड़ी की किस्मत खुल गई और दूसरा, जिसे खरीदा जाना था उसे अनसोल्ड रहना पड़ा।

Also Read: Live Score

दरअसल, हुआ ये कि पंजाब किंग्स की टीम शशांक सिंह नाम के एक 19 वर्षीय क्रिकेटर को अपनी टीम में लेना चाहती थी लेकिन गलती से उन्होंने 32 वर्षीय छत्‍तीसगढ़ के क्रिकेटर शशांक सिंह को खरीद लिया। इस गलती के बाद पंजाब ने इस बोली को वापस लेने की बात कही लेकिन ऐसा नहीं हो सका और छत्तीसगढ़ के शशांक 20 लाख रु में पंजाब में शामिल हो गए

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें