ICC ने मैच फिक्सिंग मामले में यूएई के इन 2 क्रिकेटरों को किया बैन 

Updated: Wed, Jan 27 2021 12:22 IST
Cricket Image for ICC ने मैच फिक्सिंग मामले में यूएई के इन 2 क्रिकेटरों को किया बैन  (UAE Cricketer Shaiman Anwar Butt)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो क्रिकेटरों मोहम्मद नावेद (Mohammad Naveed) और शमीन अनवर बट्ट (Shaiman Anwar Butt) को मैच फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद उन्हें बैन कर दिया है। 

आईसीसी ने कहा कि नावेद और अनवर को अक्टूबर 2019 में टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी कोड के तहत आरोपित किया गया था और यूएई में क्वॉलीफायर शुरू होने से कुछ दिन पहले बैन कर दिया गया था।

आईसीसी ने कहा कि जोड़ी बैन रहेगी और बैन का नियत समय में पालन होगा। दोनों ने 2019 टी-20 विश्व कप क्वॉलीफायर के दौरान मैच फिक्सिंग में लिप्त पाए गए थे।

क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने कहा कि दोनों को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 और 2.4.4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें