दूसरे टेस्ट मैच में कोहली का एक और कारनामा, तोड़ दिया एक साथ कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को

Updated: Mon, Nov 21 2016 20:35 IST

21 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने 246 रन से इंग्लैंड को हरा दिया। कोहली की शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। कोहली ने खोला राज, अश्विन नहीं इस वजह से भारत को मिली जीत

कोहली ने अकेले इस टेस्ट मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 248 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट करियर मे कोहली के द्वारा बनाया गया किसी एक टेस्ट मैच में यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले कोहली ने साल 2014 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 256 रन बनाए थे। उस दौरान कोहली ने दोनों पारियों  में शतक 115 और 141 रन बनाए थे। भारत से हार के बाद बौखलाया पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर, भारत के स्पिन गेंदबाजों को कहा चीटर

आपको बता दें कोहली का यह 50वां टेस्ट मैच था। अबतक कोहली ने 3891 रन बनाए हैं। जिसमें 14 शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं। इसके अलावा साल 2016 में टेस्ट में खेलते हुए कोहली ने अबतक 897 रन बनाए हैं। साल 2016 में सर्वाधिक रन बनानें में कोहली चौथे नंबर पर मोजूद हैं। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

पहले नंबर पर इंग्लैंड विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो हैं जिनके नाम 1251 रन 14 मैच में तो वहीं कुक के नाम 1192 रन साल 2016 मे टेस्ट क्रिकेट में दर्ज है। #BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें