भारत केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही 34.5 ओवर में 153 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। भारतीय टीम ने अपने आखिरी 6 विकेट मात 11 रन के भीतर खो दिए। लुंगी एनगिडी और कागिसो रबाडा ने 3-3 विकेट एक ही ओवर में लिए। रबाडा के ओवर में सिराज का विकेट रन आउट के रूप में आया। 

Advertisement

उम्मीद थी की भारत बड़ी बढ़त ले लेगा लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने आखिरी सेशन में शानदार वापसी कराई। भारत ने  98 रन की बढ़त ली। भारत के 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। भारत के इस तरह ऑलआउट हो जानें  एक्स पर जमकर ट्रोल कर रहे है। 

Advertisement

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका पहली पारी में 23.2 ओवर में 55 के स्कोर पर सिमट गया। साउथ अफ्रीका की तरफ से काइल वेरिन ने 15(30) और डेविड बेडिंघम ने 12(17) रन बनाये। मोहम्मद सिराज ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। 2-2 विकेट मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किये। 

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 46(59) रन विराट कोहली ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। रोहित शर्मा ने 50 गेंद में 7 चौको की मदद से 39 रन बनाये। शुभमन गिल 55 गेंद में 5 चौको की मदद से 36 रन की पारी खेली। रोहित और गिल ने दूसरे विकेट के लिए 55 (75) रन की साझेदारी निभाई। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी और कागिसो रबाडा ने अपने नाम किये। एक विकेट साउथ अफ्रीका को रन आउट के रूप में मिला। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार। 

Also Read: Live Score

Advertisement

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स,  डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी। 

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार