2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 11 गेंद के भीतर खोये 6 विकेट, फैंस ने कहा- ये क्या देखना पड़ रहा है
भारत केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही 34.5 ओवर में 153 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। भारतीय टीम ने अपने आखिरी 6 विकेट मात 11 रन के भीतर खो दिए। लुंगी एनगिडी और कागिसो रबाडा ने 3-3 विकेट एक ही ओवर में लिए। रबाडा के ओवर में सिराज का विकेट रन आउट के रूप में आया।
उम्मीद थी की भारत बड़ी बढ़त ले लेगा लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने आखिरी सेशन में शानदार वापसी कराई। भारत ने 98 रन की बढ़त ली। भारत के 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। भारत के इस तरह ऑलआउट हो जानें एक्स पर जमकर ट्रोल कर रहे है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका पहली पारी में 23.2 ओवर में 55 के स्कोर पर सिमट गया। साउथ अफ्रीका की तरफ से काइल वेरिन ने 15(30) और डेविड बेडिंघम ने 12(17) रन बनाये। मोहम्मद सिराज ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। 2-2 विकेट मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किये।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 46(59) रन विराट कोहली ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। रोहित शर्मा ने 50 गेंद में 7 चौको की मदद से 39 रन बनाये। शुभमन गिल 55 गेंद में 5 चौको की मदद से 36 रन की पारी खेली। रोहित और गिल ने दूसरे विकेट के लिए 55 (75) रन की साझेदारी निभाई। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी और कागिसो रबाडा ने अपने नाम किये। एक विकेट साउथ अफ्रीका को रन आउट के रूप में मिला।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।
Also Read: Live Score
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।