2nd Test: जो रूट ने जड़ा रिकॉर्ड शतक, पहले दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने बनाया 358/7 का स्कोर

Updated: Thu, Aug 29 2024 23:11 IST
Image Source: Google

लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के शतक की मदद से पहले दिन स्टंप्स तक 88 ओवर में 7 विकेट खोकर 358 रन बना लिए है। रूट के इस 33वें टेस्ट शतक की मदद से ही 300 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाये। उन्होंने 206 गेंद में 18 गेंद में 143 रन की शतकीय पारी खेली। गस एटकिंसन ने 81 गेंद में 5 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रूट और एटकिंसन ने सातवें विकेट के लिए 92(111) रन जोड़े। बेन डकेट ने 47 गेंद में 4 चौको की मदद से 40 रन की पारी खेली। हैरी ब्रूक ने 45 गेंद में 5 चौको की मदद से 33 रन की पारी खेली। 

जेमी स्मिथ ने 57 गेंद में 4 चौको की मदद से 21 रन का योगदान दिया। रूट ने स्मिथ के साथ 5वें विकेट के लिए 62 (109) रन की साझेदारी की। रूट और ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 48 (73) रन जोड़े। रूट और डकेट ने तीसरे विकेट के लिए 40 (56) रन की साझेदारी निभाई। मैथ्यू पॉट्स 33 गेंद में 4 चौको की मदद से 20 रन बनाकर खेल रहे थे। एटकिंसन और पॉट्स आठवें विकेट के लिए 50(63)* रन जोड़ चुके हैं। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और मिलन प्रियनाथ रथनायके लेने में कामयाब रहे। एक विकेट प्रभात जयसूर्या के खाते में गया। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, डेनियल लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन, शोएब बशीर। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, निशान मदुष्का (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंदीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मिलन प्रियनाथ रथनायके। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें