2nd Test: सिल्वा और शमर जोसेफ ने ENG के खिलाफ रच दिया इतिहास, 10वें विकेट के लिए बनाया ये महारिकॉर्ड

Updated: Sat, Jul 20 2024 19:16 IST
Image Source: Google

ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के जोशुआ डा सिल्वा और शमर जोसेफ ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए इतिहास रच दिया। ये इंग्लैंड के खिलाफ 10वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है और सभी टेस्ट में उनके लिए 5वीं सबसे बड़ी साझेदारी है। 

जोशुआ डा सिल्वा ने 122 गेंद में 10 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शमर जोसेफ ने 27 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 33 रन की पारी खेली। सिल्वा और जोसेफ ने 10वें विकेट के लिए 71(78) रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दिनेश रामदीन और टिनो बेस्ट के नाम था। उन्होंने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 143 रन की साझेदारी की थी। 

सिल्वा और जोसेफ की इस साझेदारी की वजह से वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच में 450 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा। वेस्टइंडीज पहली पारी में 111.5 ओवर में 457 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया और इंग्लैंड के खिलाफ 41 रन की बढ़त ले ली। यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ किंग्सटाउन में 2014 के बाद से टेस्ट में 450+ रन का आंकड़ा पार किया है। 

वेस्टइंडीज की तरफ से से केवम हॉज ने 120(171), एलिक अथानाज़े ने 82(99) और कप्तान  क्रैग ब्रैथवेट ने 48(72) रन की पारियां खेली। इंग्लैंड पहली पारी में 88.3 ओवर में 416 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 121(167) रन की शतकीय पारी ओली पोप ने खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा बेन डकेट ने 71(59) और कप्तान बेन स्टोक्स ने 69(104) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ, जेडन सील्स। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें