2nd Test: पोप, डकेट और स्टोक्स ने खेली शानदार पारियां, पहले दिन स्टंप्स तक ENG ने WI के खिलाफ बनाया 416 का स्कोर
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड की पूरी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 88.3 ओवर में 416 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप (Ollie Pope), बेन डकेट (Ben Duckett) और कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने शानदार पारियां खेली। दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन ओली पोप ने बनाये। उन्होंने 167 गेंद में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 121 रन की शतकीय पारी खेली। पोप ने 143 गेंद में टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ दिया। बेन डकेट ने 59 गेंद में 14 चौको की मदद से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। डकेट और पोप ने दूसरे विकेट के लिए 105(112) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। कप्तान बेन स्टोक्स ने 104 गेंद में 8 चौको की मदद से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
क्रिस वोक्स ने 48 गेंद में 3 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। हैरी ब्रूक ने 34 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। जेमी स्मिथ ने 54 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। स्टोक्स और स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 61 (87) रन जोड़े। पोप और ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 59(71) रन जोड़े। पोप और कप्तान स्टोक्स ने पांचवें विकेट के लिए 80 (96) रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अल्ज़ारी जोसेफ को मिले। 2-2 विकेट जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और केवम हॉज के खाते में गए। एक विकेट समर जोसेफ को मिला।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।