न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 दिग्गजों की वापसी संभव

Updated: Sat, Oct 14 2017 16:43 IST

14 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 टी- 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

दिनेश कार्तिक की वाइफ बला की खूबसूरत है, जरूर देखें

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता न्यूूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में किन - किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। आगे क्लिक करके जाने►

 

अश्विन

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अश्विन की वापसी तय मानी जा रही है। अश्विन ने अभी हाल ही में यो- यो टेस्ट पास कर लिया है। ऐसे में ये उम्मीद है कि अश्विन की वापीस होगी। आपको बता दें कि चयनकर्ता रोटेशन प्रणाली के तहत टीम के चयन पर जोर दे रही है। ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि अश्विन टीम का हिस्सा होगें। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अश्विन को जगह नहीं मिली थी।

दिनेश कार्तिक की वाइफ बला की खूबसूरत है, जरूर देखें

कहा जा रहा था कि अश्विन काउंटी क्रिकेट में बिजी है जिसके कारण उनको टीम में शामिल नहीं किया गया था। इसके अलावा अश्विन ने खुद की टीम में वापसी को लेकर वो बेहद आश्वस्त हैं। उनका मानना है कि उन्होंने अपने तरफ से अच्छा परफॉर्मेंस किया है ऐसे में वो टीम में वापसी जल्द कर लेगें। आपको बता दें कि हालिया काउंटी क्रिकेट में अश्विन ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। ऐसे में चयनकर्ता अश्विन को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं। गौरतलब है कि अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अबतक 10 वनडे मैच खेले हैं और 12 विकेट चटकाए हैं।

 

अमित मिश्रा

बेहतरीन स्पिनर में से एक रहे अमित मिश्रा की भी वापसी हो सकती है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में अमित मिश्रा जैसे अनुभवी दिग्गज की वापसी होने की उम्मीद है।

दिनेश कार्तिक की वाइफ बला की खूबसूरत है, जरूर देखें

गौरतलब है कि साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वनडे सीरीज में अमित मिश्रा ने कमाल की गेंदबाजी की थी और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने में सफल रहे थे। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अमित मिश्रा ने 5 मैच खेले हैं और 15 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में चयनकर्ता एक अंतिम बार इस महान स्पिनर की वापसी करा सकते हैं। यदि मिश्रा की वापसी होती है तो उम्मीद है कि यह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज आखिरी होगी।

 

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा एक बार फिर भारत की वनडे टीम में जगह बना पाने में सफल रह सकते हैं। इस समय रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज हैं। इसके अलावा जडेजा का गेंदबाज को तौर पर परफॉर्मेंस शानदार रहा है।

दिनेश कार्तिक की वाइफ बला की खूबसूरत है, जरूर देखें

जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 मैच के लिए वापसी हुई थी लेकिन अक्षर पटेल की वापसी होते ही जडेजा को बाहर कर दिया गया। लेकिन कयासों के बाजार में इस बात की बहस हो रही है कि जडेजा अपनी वापसी करना में सफल रह सकते हैं। आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2017-18 में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए जडेजा ने जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ शानदार 113 रन की पारी खेलकर कमाल कर दिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें