3 भारतीय क्रिकेटर जो शायद दोबारा कभी IPL मैच खेलते हुए ना दिखाई दे

Updated: Wed, Dec 04 2024 19:13 IST
Image Source: Google

आईपीएल में खेलना कई भारतीय क्रिकेटरों का सपना होता है। यह लीग उन्हें हाई लेवल पर खेलने और अच्छी कमाई करने का मौका देती है। हाल ही में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन हुआ, जो एक नए दौर की शुरुआत और पुराने दौर के खत्म होने का संकेत है। 

तीन बार ऑरेंज कैप जीतने वाले डेविड वॉर्नर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दो बार बिना बिके रहे जो काफी हैरान कर देने वाला रहा। इसके अलावा स्टीव स्मिथ, जो रूट, जेम्स एंडरसन और केन विलियमसन जैसे पुराने विदेशी खिलाड़ी भी बिना किसी टीम के रह गए। हम आपको उन 3 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। इसका मतलब है कि उनका आईपीएल करियर लगभग खत्म हो सकता है।

1. पीयूष चावला

इस लिस्ट में टॉप पर जगह अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने अपनी जगह बनाई है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसा लगता है कि फ्रेंचाइजी चावला की सेवाओं में निवेश नहीं करना चाहती हैं और वह जल्द ही दोबारा कमेंट्री करते हुए दिखाई दे सकते है। 35 साल के चावला ने आईपीएल में 192 मैच खेले है और 7.96 के इकॉनमी रेट की मदद से 192 विकेट हासिल किये है। 

2. अमित मिश्रा

आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक, अमित मिश्रा (Amit Mishra) मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना पाए। सीनियर लेग स्पिनर 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले और ऐसा लग रहा है कि यह उनका आखिरी सीजन होगा। 42 साल के मिश्रा ने आईपीएल में 162 मैच खेले है और 7.38 के इकॉनमी रेट की मदद से 174 विकेट झटके है। 

3. ऋद्धिमान साहा 

कुछ समय पहले ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन उनका आखिरी सीजन होगा। यह साफ नहीं है कि साहा ने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था या नहीं, लेकिन उनका नाम शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में नहीं था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 40 साल के साहा ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराने का फैसला किया था। इसका मतलब है कि वह अगले साल के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकते। साहा का 2024 में गुजरात टाइटन्स के साथ सीजन कुछ खास नहीं रहा। उम्र के चलते यह मानना सही होगा कि शायद वह अब आईपीएल में कभी नहीं खेलेंगे। साहा ने आईपीएल में 170 मैच खेले है और 127.57 के स्ट्राइक रेट से 2934 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 13 अर्धशतक दर्ज है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें