Team India के ये 3 धाकड़ खिलाड़ी IPL 2025 के कुछ मैच कर सकते हैं मिस, एक कैप्टन भी है लिस्ट में शामिल

Updated: Wed, Mar 12 2025 16:54 IST
Jasprit Bumrah

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है, यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो कि आईपीएल 2025 के कुछ मैच मिस कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट में एक टीम का कैप्टन भी शामिल है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या गज़ब की फॉर्म में है, जो कि टीम के लिए काफी अच्छी खबर है। लेकिन MI फैंस के लिए एक बुरी खबर भी है, दअसल हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।

ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले साल हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने अपने कई मुकाबलों में स्लो ओवर रेट से बॉलिंग की थी। आलम ये था कि सीजन के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट से गेंदबाज़ी करने के कारण कैप्टन हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लग गया। यही वज़ह है अब हार्दिक आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे और बेंच पर बैठकर ये मुकाबला देखने नज़र आएंगे।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Burmah)

इस लिस्ट में टीम इंडिया के नंबर-1 तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी से परेशान है जिसकी वज़ह से वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गए थे।

जसप्रीत बुमराह BGT 2024-25 के बाद से ही अपनी इंजरी से रिकवरी की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि वो अप्रैल के पहले हफ्ते के बाद ही ये टूर्नामेंट खेलने के लिए उपलब्ध हो पाएंगे।

केएल राहुल (KL Rahul)

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर केएल राहुल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। केएल राहुल पर ना कोई बैन लगा हुआ है और ना ही वो चोटिल हैं। ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर होगा कि फिर आखिर वो क्यों आईपीएल 2025 की शुरुआत में अनुपलब्ध रहेंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपके सवाल का हम जवाब देते हैं। केएल राहुल आईपीएल 2025 के कुछ मैच मिस कर सकते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। जी हां, केएल राहुल पहली बार पिता बनने वाले हैं। खबरों के अनुसार वो अपने पहले बच्चे का स्वागत परिवार के साथ रहकर करना चाहते हैं, यही वजह है वो आईपीएल के कुछ शुरुआती मुकाबले छोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें