ये हैं वो 3 इंडियन बॉलर, जिन्होंने 1 ओवर में लुटवाए 36 से ज्यादा रन

Updated: Mon, Nov 28 2022 17:57 IST
Image Source: Google

हमने क्रिकेट के मैदान पर हर गुजरते दिन के साथ नए कीर्तिमान बनते हुए देखे हैं। क्रिकेट के खेल में एक ऐसा रिकॉर्ड है जो किसी भी बल्लेबाज का सपना होता है। वहीं, दूसरी तरफ ये ऐसा रिकॉर्ड है जो बुरे से बुरा गेंदबाज़ भी कभी नहीं चाहेगा कि ये शर्मनाक रिकॉर्ड उसके नाम हो जाए। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ओवर में 6 छक्के मारने की या एक ओवर में 36 या उससे ज्यादा रन बनाने की।

क्रिकेट के मैदान में ये रिकॉर्ड बहुत कम बार बना है लेकिन जब बना है तो उस दिन गेंदबाज़ के परखच्चे उड़ते देखे गए। तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से उन तीन भारतीय गेंदबाज़ों की बात करेंगे जिन्होंने एक ओवर में 36 से ज्यादा रन लुटवाए हैं और ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है।

(नोट: इस सूची के लिए केवल लिस्ट-ए मैचों और टी-20 मैचों के रिकॉर्ड को लिया गया है)।

1. शिवा सिंह - 43 रन

उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शिवा सिंह ने 28 नवंबर, 2022(सोमवार) को इस लिस्ट में प्रवेश किया। उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2022 क्वार्टरफाइनल मैच के 49वें ओवर में 43 रन लुटवाए। रुतुराज गायकवाड़ ने उन्हें एक ही ओवर में सात छक्के मारे, इस ओवर में पांचवीं गेंद नो-बॉल थी जिस पर भी छक्का लगा था और जब शिवा को एक एक्स्ट्रा गेंद डालनी पड़ी तो गायकवाड़ ने उस पर भी छक्का जड़ दिया। 

2. हर्षल पटेल - 37 रन

पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच हुए मैच में हर्षल पटेल ने आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर फेंका था। आरसीबी के लिए आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते हुए पटेल ने 37 रन दिए थे। सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा बल्लेबाज थे और उस ओवर में जडेजा ने 6, 6, 6NB, 6, 2, 6, 4 मारकर कुल 37 रन लूटे थे।

3. प्रशांत परमेश्वरन - 37 रन

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

इस लिस्ट में एक और आईपीएल गेंदबाज की एंट्री 2011 सीजन में हुई है। कोच्चि टस्कर्स केरल के गेंदबाज प्रशांत परमेश्वरन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक ओवर में 37 रन लुटाए थे। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल बल्लेबाज उस समय परमेश्वरन के खिलाफ बल्लेबाज़ी कर रहे थे। उन्होंने ओवर से 37 रन बनाने के लिए तीन चौके और चार छक्के (एक नो बॉल पर) लगाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें