ENG vs IND 2nd Test: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की प्लेइंग XI से हो सकती है छुट्टी, हेडिंग्ले टेस्ट में किया बेहद शर्मनाक प्रदर्शन

Updated: Wed, Jun 25 2025 17:00 IST
Indian Team

ENG vs IND 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो कि दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट में शामिल तीनों ही खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन किया।

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का नाम रखा है जो कि हेडिंग्ले टेस्ट में ना तो अपनी बैटिंग और ना ही अपनी बॉलिंग से प्रभावित कर सके। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने इंग्लैंड के सामने पहले टेस्ट की 2 इनिंग में सिर्फ 5 रन जोड़े और गेंदबाज़ी करते हुए 16 ओवर में 5.56 की इकोनॉमी से 89 रन लुटाए। इतना ही नहीं, उन्होंने पूरे मैच में सिर्फ 2 ही विकेट चटकाए। यही वज़ह है, इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है। 

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)

29 वर्षीय तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा इस लिस्ट में शामिल दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट में कुल 35 ओवर गेंदबाज़ी की और 6.28 की इकोनॉमी से रन लुटाते हुए 220 रन खर्चे। प्रसिद्ध ने मैच में टीम इंडिया के लिए 5 विकेट चटकाए, लेकिन जिस रफ्तार से उन्होंने इंग्लिश बैटर्स को रन दिए वो मेहमान टीम की हार का एक बड़ा कारण रहा। यही वज़ह है, एजबेस्टन टेस्ट से उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने का फैसला किया जा सकता है। बता दें कि प्रसिद्ध के पास सिर्फ 4 टेस्ट इंटरनेशनल का अनुभव है जिसमें उन्होंने देश के लिए 13 विकेट चटकाए हैं।

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

इंग्लैंड टूर पर गई भारतीय टीम के दूसरे सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज भी हमारी इस लिस्ट में शामिल हैं। शायद आपको यकीन ना, लेकिन 31 वर्षीय मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के सामने हेडिंग्ले टेस्ट में बिल्कुल ही बेरंग दिखे और उन्होने 41 ओवर गेंदबाज़ी करके सिर्फ 2 विकेट लेकर 173 रन खर्चे।

Also Read: LIVE Cricket Score

सीरीज के पहले मैच में मोहम्मद सिराज नई और पुरानी, दोनों से ही गेंदों से विपक्षी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाने में असफल रहे जिस वज़ह से उन्हें भी एजबेस्टन टेस्ट से ड्रॉप करने का फैसला किया जा सकता है। बता दें कि इस गेंदबाज़ के पास 37 टेस्ट का अनुभव है जिसकी 69 पारियों में उन्होंने 102 विकेट झटके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें