3 खिलाड़ी जो टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में हो सकते हैं भुवनेश्वर कुमार का बैकअप

Updated: Sun, May 30 2021 13:44 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं और कई अहम मुकाबलों में टीम इंडिया को उन्होंने अकेले दम पर मैच भी जितवाए हैं। हालांकि, भुवनेश्वर कुमार अक्सर चोट की समस्या से जूझते हुए नजर आए हैं। ऐसे में यह 3 खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भुवनेश्वर कुमार का अच्छा बैकअप हो सकते हैं।

दीपक चाहर: चैन्नई सुपर किंग्स के स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। दीपक ने अब तक टीम इंडिया के लिए 13 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 18 विकेट भी निकाले हैं। ऐसे में वह टी-20 वर्ल्ड कप में भुवनेश्वर कुमार का सबसे अच्छा बैकअप साबित हो सकते हैं।

नवदीप सैनी: आरसीबी के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी से भी टीम इंडिया के लिए अच्छे हाथ दिखा सकते हैं। नवदीप सैनी के पास रफ्तार है ऐसे में वह भी टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार का अच्छा बैकअप हो सकते हैं। नवदीप सैनी ने टीम इंडिया के लिए 9 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 13 विकेट निकाले हैं। 

मोहम्मद सिराज: टीम इंडिया के नए डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी धारधार गेंदबाजी से विराट कोहली को खासा इम्प्रेस किया है। सिराज टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। सिराज ने टीम इंडिया के लिए 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 3 विकेट निकाले हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें