IPL 2021 Phase 2 - इयोन मोर्गन की गैरमौजूदगी में ये 3 खिलाड़ी करा सकते हैं KKR की कप्तानी, एक है टी-20 स्पेशलिस्ट 

Updated: Sat, May 29 2021 21:45 IST
Image Source: Google

आईपीएल का दूसरा फेज अगर सितंबर- अक्टूबर के महीने में खेला गया तो उसमें इंग्लैंड के खिलाड़ियों की मौजूदगी शायद ही देखने को मिले। इस क्रम में सबसे ज्यादा नुकसान कोलकाता नाइट राइडर्स को होगा जिनके कप्तान इंग्लैंड के इयोन मोर्गन है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि मोर्गन के जाने के बाद कौन सा खिलाड़ी टीम की कमान संभालेगा।

एक नजर डालते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों के नामों पर जो मोर्गन के बाद टीम के लिए कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं।

दिनेश कार्तिक

केकेआर की टीम को देखा जाए तो दिनेश कार्तिक ही एक ऐसे खिलाड़ी है जिनके पास अनुभव के साथ-साथ कप्तानी करने का भी ज्ञान है। मोर्गन से पहले कार्तिक के हाथों में ही टीम की कमान थी। अगर मोर्गन आईपीएल के दूसरे फेज में जाते है तो कार्तिक केकआर के कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार होंगे।

आंद्रे रसल

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसल के पास टी-20 क्रिकेट का बहुत ज्यादा अनुभव और वो क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। इसके अलावा उन्हें कैरेबियन प्रीमियर लीग में जमैका तालाहवास की कप्तानी करने का भी अनुभव है। रसल के कप्तान बनने से टीम में कुछ नयापन आ सकता है और मोर्गन की गैरमौजूदगी में वो बतौर बल्लेबाज भी थोड़ा ऊपर आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं जिससे टीम को फायदा होगा। टी-20 स्पेशलिस्ट होने के नाते रसल खेल को बखूब चलाना जानते हैं।

शुभमन गिल

कई अन्य टीमों की तरह केकेआर मैनेजमेंट भी इस युवा खिलाड़ी को टीम का कार्यभार दे सकती है। इससे दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है जिसको इन दोनों ने ही बेहतरीन तरीके से निभाया है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी आईपीएल 2021 में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन संजू सैमसन को कप्तानी के तौर पर चुना है। केएल राहुल भी पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं। ऐसे में केकेआर की टीम गिल पर यह दांव खेल सकती है।

आईपीएल टलने से पहले केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल में 7 मैचों में महज 2 जीत और 5 हार के साथ 7वें नंबर थी। ऐसे में शुभमन गिल को कप्तानी का भार सौंप कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें