Hardik Pandya को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, बन सकते हैं गुजरात टाइटंस के नए कप्तान

Updated: Sat, Nov 25 2023 13:34 IST
Kane Williamson

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2024) से पहले गुजरात टाइटंस से अलग हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को नए कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या की रिप्लेसमेंट खोजनी होगी। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो हार्दिक के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान बन सकते हैं। 

राशिद खान (Rashid Khan) 

अफगानी ऑलराउंडर राशिद खान हार्दिक पांड्या के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। राशिद ने पिछले सीजन भी हार्दिक के इंजर्ड होने पर गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी। इस अफगानी प्लेयर को राशिद ने पूरे 15 करोड़ रुपये में खरीदा था ऐसे में अब गुजरात टाइटंस की टीम उन्हें एक नई जिम्मेदारी सौंप सकती है। आपको बता दें कि राशिद अब तक आईपीएल में 109 मैचों में 443 रन और 139 विकेट चटका चुके हैं।

 

केन विलियमसन (Kane Williamson) 

केन विलियमसन भी गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में वो भी कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक हो सकते हैं। आपको बता दें कि केन विलियमसन न्यूजीलैंड के भी कप्तान हैं और उनकी अगुवाई में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा विलियमसन आईपीएल में भी कप्तानी करने का अनुभव रखते हैं, ये सब चीजें विलियमसन को गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी का एक अच्छा विकल्प बनाती हैं। गौरतलब है कि जीटी ने केन विलियमसन को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था और वो अब तक 77 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2101 रन बनाए हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill)

गुजरात टाइटंस टीम अपने युवा स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल पर भी बड़ा दांव खेलकर उन्हें कप्तान बना सकती है। आपको बता दें कि गिल को जीटी ने 8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। ये युवा बल्लेबाज़ रनों का अंबार लगाकर सभी को प्रभावित कर चुका है। पिछले आईपीएल सीजन में गिल ने 17 मैचों में 59.33 की औसत से 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़ते हुए 890 रन बनाए थे। अगर गुजरात टाइटंस लंबे समय के लिए किसी कप्तान को खोज रही है तो ऐसे में गिल एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें