Akash Deep को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी! Team India के लिए खेल सकते हैं सिडनी टेस्ट
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ आकाश दीप (Akash Deep) पीठ में अकड़न की वजह से सिडनी टेस्ट (IND vs AUS 5th Tesyt) से बाहर हो गए हैं। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो कि अब सिडनी टेस्ट में आकाश दीप की रिप्लेसमेंट बनकर भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। इस लिस्ट में एक प्लेयर ऐसा भी है जो कि मौका मिले तो सिडनी टेस्ट में अपना डेब्यू भी कर सकता है।
हर्षित राणा (Harshit Rana)
23 वर्षीय हर्षित राणा को आकाश दीप की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। गौरतलब है कि हर्षित राणा ने BGT सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले थे, लेकिन फिर एडिलेड में मिली हार के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।
ये यंग बॉलर आईपीएल में अपना कला से प्रभावित करके टीम इंडिया में आया है। इसके अलावा हर्षित थोड़ी बहुत बैटिंग करके भी योगदान कर सकते हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक सेंचुरी भी है ऐसे में इसमें कोई शक नहीं है कि वो आकाश दीप की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)
हमारी टीम में एक और यंग पेसर शामिल है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 28 वर्षीय प्रसिद्ध कृष्णा की। प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वो अब तक देश के लिए 2 टेस्ट, 17 वनडे और 5 टी20 मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए में प्रसिद्ध के नाम 21 मैचों की 38 इनिंग में 75 विकेट और 67 मैचों में 113 विकेट दर्ज हैं।
कृष्णा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच में पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में खेला था, ऐसे में हो सकता है कि आकाश दीप की जगह उन्हें वापसी करने का मौका मिले। ऑस्ट्रेलिया की हरी पिचों पर वो कहर बरपा सकते हैं।
तनुश कोटियन (Tanush Kotian)
इस लिस्ट में जो तीसरा खिलाड़ी शामिल है वो कोई और नहीं बल्कि 26 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी तनुश कोटियन हैं। आपको बता दें कि BGT सीरीज के बीच तनुश कोटियन को रविचंद्रन अश्विन की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये ऑफ ब्रेक बॉलर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 33 मैचों की 59 इनिंग में 101 विकेट चटका चुका है। इसके अलावा उनके नाम 47 इनिंग में 1525 रन दर्ज हैं। ऐसे में हो सकता है कि कोटियन को सिडनी टेस्ट में अपना डेब्यू करने का मौका मिले। वो टीम के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते हैं। यही वजह है वो आकाश दीप की रिप्लमेंट के तौर पर एक अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं।