Rohit Sharma को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IND vs NZ मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा

Updated: Fri, Feb 28 2025 14:31 IST
Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हैं। वो हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हुए हैं, जिस वज़ह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार, 2 मार्च को दुबई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के मुकाबले से आराम दिया जा सकता है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि रोहित शर्मा के उपलब्ध ना होने पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह ले सकते हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

इंडियन विस्फोटक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में रोहित शर्मा की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ टीम इंडिया के लिए अब तक 31 ODI मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं। ये भी जान लीजिए कि ऋषभ के नाम वनडे फॉर्मेट में 1 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी दर्ज है।

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder)

25 वर्षीय यंग ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। वो टीम इंडिया के लिए अब तक 23 ODI मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 23.50 की औसत से 329 रन और 24 विकेट भी झटके हैं। आपको बता दें कि वाशिंगटन सुंदर ने देश के लिए 9 टेस्ट और 54 टी20 मैच भी खेले हैं।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा की रिप्लेसमेंट एक बैटर होना चाहिए, लेकिन गौर किया जाए तो टीम इंडिया के पास मौजूदा समय में एक मजबूत बैटिंग ऑर्डर है जिसमें तीन ऑलराउंडर भी शामिल है। ऐसे में मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का रिस्क उठा सकती है। अर्शदीप ने टीम इंडिया के लिए 9 ODI मैचों में 14 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। वहीं वो टी20 इंटरनेशनल में देश के लिए 99 विकेट के साथ नंबर-1 गेंदबाज़ हैं। यही वजह है हमने उन्हें अपनी लिस्ट में शामिल किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें