IPL 2023: 3 खिलाड़ी जो केन विलियमसन को कर सकते हैं रिप्लेस, बन सकते हैं गुजरात टाइटंस का हिस्सा

Updated: Sun, Apr 02 2023 11:26 IST
Kane Williamson

IPL 2023: केन विलियमसन इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए जिस वजह से वह अब आगे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। गुजरात टाइटंस को उनकी रिप्लेसमेंट खोजनी होगी। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो गुजराट टाइटंस की टीम में केन विलियमसन को रिप्लेस कर सकते हैं। 

डेविड मलान (Dawid Malan)

इंग्लिश टॉप ऑर्डर बैटर डेविड मलान गुजरात टाइटंस में केन विलियमसन की जगह ले सकते हैं। यह बाएं हाथ का खिलाड़ी ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था। मलान का बेस प्राइस 1.5 करोड़ था, लेकिन उन पर किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। आईपीएल में मलान पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। टी20 क्रिकेट में मलान ने 295 मैचों में 32.69 की औसत से कुल 8011 रन बनाए हैं।

रस्सी वैन डेर डूसन (Rassie van der Dussen)

रस्सी वैन डेर डूसन भी गुजरात टाइटंस का हिस्सा बन सकते हैं। ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस पर वह अनसोल्ड रहे थे, लेकिन अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह GT की टीम में केन विलियमसन की भूमिका निभा सकते हैं। डूसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं। इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने 41 टी20 मुकाबलों में 36 की औसत और 128.73 की स्ट्राइक रेट से कुल 1044 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: ब्रेंडन मैकुलम की सेंचुरी से लेकर सचिन तेंदुलकर के ऑरेंज कैप तक, ये IPL Facts आपको कर देंगे हैरान

दासुन शनाका (Dasun Shanaka)

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका भी केन विलियमसन की अच्छी रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। आईपीएल ऑक्शन 2023 में शनाका का बेस प्राइस महज 50 लाख रुपये था, लेकिन इसके बावजूद उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई। शनाका बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही अपनी टीम के लिए योगदान कर सकते हैं। शनाका ने 85 टी20 मुकाबलों में कुल 1328 रन और 23 विकेट झटके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें