Shubman Gill को T20I में रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक ने तो ठोके हैं 3 शतक

Updated: Mon, Dec 15 2025 14:02 IST
Shubman Gill

भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) बेहद ही खराब फॉर्म से गुज़र रहे हैं। आलम ये है कि भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (IND vs SA T20I Series) के शुरुआती तीन मुकाबलों में वो सिर्फ 10.66 की औसत और 103.22 की स्ट्राइक रेट से 32 रन ही बना पाए। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि शुभमन गिल की जगह लेकर भारतीय टी20 टीम के लिए ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं।

संजू सैमसन (Sanju Samson): हमारी लिस्ट में शामिल पहले खिलाड़ी विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन हैं जो कि बीते समय में बेहद ही गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं और टी20 इंटरनेशनल में एक या दो नहीं, बल्कि तीन शतक ठोक चुके हैं। इस 31 वर्षीय खिलाड़ी के पास 51 टी20I का अनुभव है जिसकी 43 पारियों में उन्होंने लगभग 25 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट से 995 रन बनाए। बताते चले कि टी20 फॉर्मेट में संजू ने कुल 319 मैचों में 6 शतक और 51 अर्धशतक के साथ 7996 रन जोड़े हैं।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal): भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल हमारी इस लिस्ट में शामिल ना हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता। 23 साल का ये यंग टैलेंट देश के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल खेल चुका है जिसमें उन्होंने 164 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 723 रन ठोके। खास बात ये है कि यशस्वी ने भी टी20 में भारत के लिए शतक जड़ने का कारनामा किया है। उनके नाम T20I में 1 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 120 मैचों में कुल 4 शतक और 23 अर्धशतक के दम पर 3667 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): हमारी लिस्ट में शामिल तीसरे और आखिरी खिलाड़ी महाराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ हैं जो कि आईपीएल जैसे बड़े मंच पर पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को लीड करते हैं। इस 28 साल के सलामी बल्लेबाज़ ने भी देश के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक शतक जड़ने के कारनामा किया है और 23 मैचों में लगभग 40 की औसत से 633 रन बनाए हैं। वो टी20 फॉर्मेट में अब तक 151 मैचों में 6 शतक और 35 हाफ सेंचुरी के साथ 5000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें