'कर्म करो फल मिलेगा', 3 काबिल खिलाड़ी जिन्हें अनसोल्ड रहने के बाद अचानक IPL में मिला मौका

Updated: Thu, Apr 06 2023 12:57 IST
Cricket Image for 'कर्म करो फल मिलेगा', 3 काबिल खिलाड़ी जिन्हें अनसोल्ड रहने के बाद अचानक IPL में मि (Dasun Shanaka)

'कर्म करो और फल की चिंता मत करो' यह उपदेश आपने सुना ही होगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी कुछ ऐसे ही खिलाड़ी हैं जिन्हें अचानक उनके कर्म का फल मिला है। जी हां, हम बात कर रहे हैं उन खिलाड़ियों की जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद अचानक इस कैश रिच लीग में शामिल होने का मौका मिल गया है। आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

1. दासुन शनाका (Dasun Shanaka)

श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर दासुन शनाका ऑक्शन के दौरान 50 लाख के बेस प्राइस पर भी अनसोल्ड रहे थे, लेकिन अब इस अनुभवी खिलाड़ी को अचानक आईपीएल में मौका मिला है। जी हां, गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन के इंजर्ड होने के बाद अब दासुन शनाका को उनके बेस प्राइस पर साइन कर लिया है।  शनाका ने अब तक 181 टी-20 मैच खेले हैं,जिसमें 141.94 की स्ट्राइक रेट से 3702 रन बनाए हैं और 8.8 की इकॉनमी से 59 विकेट लिए हैं।

2. जेसन रॉय (Jason Roy)

इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज़ जेसन रॉय को भी अचानक आईपीएल का टिकट मिल चुका है। IPL ऑक्शन 2023 में रॉय का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था लेकिन वह अनसोल्ड रहे। हालांकि अब कोलकाता नाइट राइडर्स  के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है जिस वजह से केकेआर की टीम में रॉय को जगह मिली है। KKR ने रॉय को 2.8 करोड़ रुपये में साइन किया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: 3 खिलाड़ी जिन्हें IPL में कोई नहीं कर सकता रिप्लेस, लिस्ट में एक स्पिनर भी

3. गुरनूर सिंह बराड़ (Gurnoor Singh Brar)

सिर्फ विदेशी खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि एक अनकैप्ड इंडियन प्लेयर की भी किस्मत अचानक खुली है। जी हां, हम बात कर रहे हैं गुरनूर सिंह बराड़ की।

पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी राज अंकद बावा चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए हैं जिनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर गुरनूर सिंह बराड़ को टीम ने 20 लाख रुपये में साइन कर लिया है। 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 7 विकेट और 64 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए के एक मैच में गुरनूर के नाम 62 रन दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें