3 विदेशी स्पिनर जिन पर रहेगी सभी टीमों की निगाहें, मिनी ऑक्शन में लूट सकते हैं मेला

Updated: Sat, Dec 17 2022 09:38 IST
Image Source: Google

आगामी आईपीएल के लिए ऑक्शन टेबल जल्द ही सजने वाला है। यहां सभी फ्रेंचाइजी क्वालिटी स्पिनर को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। दरअसल, भारतीय पिचों पर स्पिनर का बोलबाला रहता है, वह टीम में एक महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन 3 विदेशी स्पिनर्स के नाम जो मिनी ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं।

आदिल रशीद (Adil Rashid)

इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल रशीद पर मिनी ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है। आदिल एक क्वालिटी स्पिनर हैं और उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर खुद को साबित किया है। टी20 क्रिकेट में इंग्लिश स्पिनर के नाम कुल 275 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.48 का रहा है। इस ऑक्शन आदिल रशीद ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है और उनके अनुभव को देखकर फ्रेंचाइजी उन्हें अपने बिडिंग लिस्ट में रख सकती है।

मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman)

21 वर्षीय अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान भी मिनी ऑक्शन में मेला लूट सकते हैं। दरअसल, मुजीब एक मिस्ट्री स्पिनर हैं और अपनी फिरकी के जादू में बड़े से बड़े खिलाड़ी को फंसाने की कला रखते हैं। आगामी आईपीएल ऑक्शन में मुजीब ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा है। ऐसे में अफगानी स्पिनर पर बिडिंग वॉर हो सकती है।

बता दें कि अपने आईपीएल करियर में अब तक मुजीब ने कुल 19 विकेट झटके हैं। इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 194 मुकाबलों में 217 विकेट दर्ज हैं। 

एडम जाम्पा (Adam Zampa)

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा ने आईपीएल 2023 ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है और उन पर भी टीमों ने अपनी नज़रे बना रखी होगी। जाम्पा ने आईपीएल में अब तक 21 विकेट अपने नाम किए हैं जिसके दौरान उनका इकोनॉमी रेट महज़ 7.74 का रहा है। जाम्पा ऑस्ट्रेलिया टीम के भी प्रमुख स्पिनर हैं और उन्होंने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 6.93 की इकोनॉमी के साथ 82 विकेट चटकाए हैं। इस गेंदबाज़ के आंकड़ें उनकी प्रतिभा को दर्शाते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें